सामस्तीपुर : ताजपुर नगर परिषद ताजपुर क्षेत्र के थाना चौक ठाकुरवारी प्रांगण में बुद्धवार को कलश शोभा यात्रा के साथ सुरु हुई गणेश पूजनोत्सव। इस अवसर पर 551 कन्याओ द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा ठाकुरवारी प्रांगण से सुरु होकर नगर भ्रमण करते हुए भेरोखरा काली पोखर पहुंच कर 551 कलश में पवित्र जल बोझी की गई। तदपश्यात पुनः नगर भ्रमण करते हुए ठाकुरवारी प्रांगण पहुंची,(सुरु हुई गणेश पूजनोत्सव)
जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर गणेश पूजा की सुरुआत की गई। बताते चले कि उक्त शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं,पुरुष,बच्चे एवं बूढ़े सामिल थे। हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरया’ से गूंज रही थी पूरा ताजपुर क्षेत्र ।शोभा यात्रा में सतीश चौधरी उर्फ संतोष चौधरी, मुखिया राजीव ठाकुर,अंशु अकेला, राज कुमार राय,संजीव सुर्यवंशी,आशुतोष, माशूक समेत हजारो महिला पुरुष शामिल थे।(सुरु हुई गणेश पूजनोत्सव)