समस्तीपुर/ सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया बाजार में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सीपीआईएम के अंचल कमेटी ने देश में बढ़ती महगाई के खिलाफ सीपीआईएम प्रदर्शन व सड़क जाम किया। जिसका नेतृत्व संजीव कुमार उर्फ शम्भू साह कर रहे थे।मौके पर क्रांति झा, कौशल सिंह, चनर्देव कमती, मो जिआउल , कलित झा समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।प्रदर्शनकारियों ने सिंघिया बाजार स्थित सुभाष चौक पर सिंघिया- हिरणी पथ को घंटों जाम कर रखा।( महगाई के खिलाफ सीपीआईएम )
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी नेता शंभू साह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है।उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस समेत सभी रोजमर्रा के समानों का मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।सरकार का ध्यान गरीबों की ओर नहीं है,जो मंहगाई से परेशान है।उक्त प्रदर्शन से घंटो जाम स्थल के दोनो ओर गाड़ियां की लम्बी कतार लग गई।जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई ।