समस्तीपुर : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा निर्देशित आगामी एक से चार दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विचार- विमर्श किया गया। कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रधानाचार्य ने कई समिति का गठन किया।(अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव )
प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में निगरानी समिति के तहत डॉ. शकील अख़्तर, डॉ. संजीव कुमार साह, डॉ. अपूर्व सारस्वत, उदय शंकर विद्यार्थी एवं मलय कुमार अपनी सक्रीय भूमिका निभाएंगे। समन्वयक समिति के तहत समन्वयक की भूमिका में डॉ. विमल कुमार,सह समन्वयक के रूप में डॉ. सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर एवं श्री अनूप कुमार अपनी सक्रीय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। महाविद्यालय युवा महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम हेतु निबंधन पदाधिकारी के रूप मेंअभय कुमार सिंह सक्रीय रहेंगे। इस महोत्सव में शामिल होने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 27/11/2022 रखी गयी है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने सर्वप्रथम इस महोत्सव की मेजबानी प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि हमारे लिए यह सुनहरा अवसर है कि हम पूर्व की भांति इस बार भी इस महोत्सव को यादगार बना दें।(अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव )
Read also : रोहतास : एसटीएफ ने दावथ में 7 लोगों को ऊर्जा चोरी करते पकड़ा
समिति के सदस्यों ने एक स्वर में प्रधानाचार्य को अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ.संजीव कुमार साह, डॉ. सोहित राम, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर अनूप कुमार, अभय कुमार सिंह आदि,शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी, प्रभात रंजन आदि मौजूद थे।(अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव )