Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किल इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों उन्हें ईमेल पर धमकी भेजी गई थी। उसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस हादसे के बाद अब सलमान और उनकी फैमिली की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए सलमान खान ने अपनी फिलहाल सभी आउटिंग को रद्द कर दिया है। ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा ना आ सके।
एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान को जो ईमेल आया था उसमें लिखा था कि गोल्डी भाई सलमान खान से आमने सामने बैठकर बात करना चाहते हैं। इस मेल के बाद सलमान की तरफ से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Salman Khan: जानिए बिश्नोई ने क्या कहा
वही जब से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलनी शुरू हुई है। तब से उनके पिता सलीम खान बहुत परेशान हो गए हैं। इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का भी बुरा हाल है। लेकिन, सलमान खान का कहना है कि वह इन धमकियों को लेकर अधिक परेशान नहीं है। क्योंकि जितना वह परेशान होंगे उतना ही ज्यादा उनके दुश्मन खुश होंगे। इसके साथ ही सलमान का यह भी कहना है कि जब जो होना होगा, वह उनके साथ होगा। इसलिए वह दबाव में नहीं आना चाहते हैं।
बिहार में मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
हम आपको बता दे पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने खुलेआम सलमान खान को धमकी दी थी। उसके साथ यह भी कहा था कि अगर भाईजान सलमान उससे माफी मांग लेते हैं। तो उन्हें माफ कर देंगे। उसने कहा सलमान खान का अहंकार रावण से भी ज्यादा है, मैं उन्हें पिछले चार-पांच सालों से मारना चाहता हूं।