गाड़ी चलाना हर किसी को काफी पसंद होता और वह अक्सर गाड़ियां खरीदते रहते हैं। ऐसे में बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, क्योंकि यहां पर लाखों की गाड़ियां सिर्फ हजार रुपए में मिल रही है। लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिहार में नई नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी होने जा रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, गोपालगंज में 218 वाहनों की नीलामी 24 और 25 फरवरी को होने जा रही है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी। छोटी-बड़ी 218 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी कर दी गई है।
वहीं, गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने 218 वाहनों की सूची और नीलामी के रेट जारी कर दिए है। जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक आवेदन करने के लिए 20 फरवरी तक तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन करनेवाले को ही बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा।