करगहर| थानान्तर्गत आज रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर से भटक कर करगहर बाजार में आ गया है। पुलिस अधीक्षक, रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा करगहर बाजार एवं आस-पास के क्षेत्र में भटके व्यक्ति की अतिशीघ्र खोजबीन एवं सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, करगहर थाना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तदनुसार थानाध्यक्ष, करगहर थाना के द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए एक भटके हुए व्यक्ति को करगहर बाजार से सकुशल बरामद किया गया तथा व्यक्ति को सुरक्षार्थ थाना पर लाया गया । उक्त भटके व्यक्ति से नाम/पता पूछने पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा था, तद्पश्चात ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति बोल एवं सुन नहीं सकता है।(रोहतास: करगहर थानान्तर्गत एस)
Read Also: रोहतास: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा videoconfrencing के माध्यम से “जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा” के सफल आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक
थानाध्यक्ष, करगहर थाना द्वारा भटके व्यक्ति का परिजनों का पता लगाने हेतु अपने थाना क्षेत्र एवं आस-पास के थाना क्षेत्र में पता लगाया जा रहा था। इसी क्रम में पता चला कि उक्त भटका व्यक्ति कोचस थाना क्षेत्र के कुछिला गाँव का रहने वाला है । तदनुसार पुलिस अधीक्षक , रोहतास के निर्देशानुसार करगहर थाना पर भटके हुए व्यक्ति के परिजन को बुलाकर सही सलामत सुपुर्द किया गया।(रोहतास: करगहर थानान्तर्गत एस)
परिजन के द्वारा बताया गया कि भटका हुआ व्यक्ति इनका बेटा है तथा यह गुंगा है , जो बोल सुन नहीं सकता है । आज सुबह में ये अपने घर से भटक कर करगहर बाजार में आ गया था। उक्त परिजन को इनका बेटा मिलने पर परिजन द्वारा रोहतास पुलिस को भूरि भूरि प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया गया।