रोहतास: दो-दिवसीय शेरशाह महोत्सव का आगाज़ आज अहले सुबह प्रभातफेरी से हुआ जो सासाराम रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शेरशाह के ऐतिहासिक मक़बरे पर समाप्त हुआ. तत्पश्चात, नगर के फजलगंज बहुद्देश्यीय भवन में शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक विचार गोष्ठी एवं मुशायरे तथा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी, रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के साथ डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद,उप निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार जो कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी भी थे, डीटीओ रोहतास श्री प्रवीण चंदन, वरीय उपसमाहर्ता श्री चेतनारायण राय, खुशबू पटेल, अनु कुमारी, रश्मि सिंह, सौरभ आलोक तथा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री उपेन्द्र यादव,bdo डेहरी श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.(रोहतास: प्रभातफेरी और मुशायरे)
Read Also: रोहतास: पहाड़ से गिर कर 22 वर्षीय युवक की मौत
अपने उद्धघाटन संबोधन में जिलाधिकारी, रोहतास, श्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मध्यकालीन इतिहास के गौरव रहे शेरशाह सूरी का व्यक्तित्व और कृतित्व तत्कालीन इतिहास के स्वर्ण-अक्षरों में अंकित है. उनके द्वारा पहली बार जमीन की पैमाइश तथा डाक-व्यवस्था शुरू की गयी थी जिसका उत्तरोत्तर विकास होता गया. उनकी शासन व्यवस्था, न्याय व्यवस्था आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है.(रोहतास: प्रभातफेरी और मुशायरे)
विचार-गोष्ठी में एस. पी.जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 गुरुचरण सिंह,डॉ0 विजय कुमार सिंह,डॉ0 अशोक कुमार सिंह, डॉ0 दीपक कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ0 श्यामसुंदर तिवारी जैसे इतिहासविद के साथ शेरशाह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अली हुसैन, शेरशाह ट्रस्ट के अध्यक्ष जी.एम.अंसारी तथा समाजसेवी ए. के अल्वी द्वारा शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व के विविध पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.
विचार-गोष्ठी के बाद मुशायरे का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें कानपुर से आयीं शायरा नूरी प्रवीन, मिर्जापुर से आयीं कवयित्री पूनम श्रीवास्तव, आजमगढ़ से आये शायर अहमद आज़मी, मुगलसराय से आये शायर सुहैल उस्मानी तथा गाजीपुर के गहमर से आये हास्य-व्यंग्य के विख्यात कवि फजीहत गहमरी ने अपनी शायरी और कविताओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. इस अवसर पर स्थानीय शायरों एवं कवियों में हसन इमाम,अख्तर इमाम अंजुम, तनवीर अख्तर, फारूक सरैयावी,शंकर राम,आलम परवेज, शमीम कासमी,असर फरीदी ने भी अपनी शायरी से श्रोताओं को एक खुशनुमा माहौल में बांधे रखा.
विचार-गोष्ठी और मुशायरे की अध्यक्षता डॉ0 गुरुचरण सिंह ने की और संचालन किया मशहूर शायर मतीन सासारामी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन किया ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीपीआरओ श्री सत्यप्रिय कुमार ने किया.
ज्ञातव्य है कि संध्या 6 बजे से फजलगंज स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.