रोहतास: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. जिले में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी दरिगांव थाना क्षेत्र के कादिरगंज (महारानियां) में सड़क हादसे में दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार परसथुआ निवासी पूनम देवी (35) काजल कुमारी (17) एवं दिलशाद आलम (28) एक ही बाइक पर सवार होकर ताराचंडी के समीप एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान महारानियां के समीप एनएच 2 पर अज्ञात वाहन के धक्के से तीनों लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों में दिलशाद आलम की स्थिति गंभीर बताई जाती है.(रोहतास: शादी समारोह में)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की