रोहतास: शिवसागर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में प्रमुख पति और उप प्रमुख द्वारा ताला लगाने की खबर सामने आई है. मनरेगा विभाग से नाराज पंचयात समिति के सदस्यों ने उपप्रमुख विनय सिंह और प्रमूख पति राजू बैठा के नेतृत्व में कार्यालय में ताला जड़ दिया और योजनाओ पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. इस हंगामा मे प्रखंड मनरेगा लेखापाल सीमा कुमारी को लगभग 4 घंटे तक कार्यालय में कैद रहना पड़ा।स्थानीय पुलिस की मदद से शाम पांच बजे के करीब कार्यालय का ताला खोला गया जिसके बाद मनरेगा के कर्मचारियों ने अपना कार्य शुरू किया. (रोहतास: प्रमुख पति और)
उपप्रमुख विनय सिंह ने 5 प्रतिसत कमीशनखोरी का लगाया आरोप
नये पंचयात समिति और प्रमूख के गठन होने के बाद से ही पंचयात समिति सदस्यों का मनरेगा विभाग से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर विनय सिंह ने कहा कि मनरेगा लेखापाल सीमा कुमारी सभी योजनाओ पर 5 प्रतिसत कमीशन देने की बात कहती है. लेकिन पंचायत समिति के सदस्य इस बात को लेकर मनरेगा विभाग की मनमानी का विरोध करता है. उंन्होने कहा कि आज का तालाबंदी इसी विरोध को लेकर था. उंन्होने कहा कि लेखपाल द्वारा मुखिया से कमीशन ली जाती है जिससे उन्हें पेपेन्ट को लेकर कोई भी दिक्कत नही है. वही पंचयात समिति के सदस्यों को परेशान किया जाता है.(रोहतास: प्रमुख पति और)

लेखापाल सीमा पांडे ने बंधक बना कर गाली गलौज करने का लगाया आरोप
वही प्रखंड मनरेगा लेखापाल सीमा कुमारी ने आरोप लगाया कि पंचयात समिति के सदस्यों द्वारा सभी उपस्थित कमर्चारियों को जबरन कार्यालय से बाहर निकाला गया और सरकारी काम मे बाधा पहुचाया गया. वही उंन्होने कार्यालय में रहकर कार्य करने की बात कही तो उन्हें ताला जड़ कर बंधक बनाया गया. इस बीच मनरेगा पीओ की अनुपस्थिति में उनको गाली दी गई और आपतिजनक कमेटी बोले गये. उंन्होने कहा कि सोनहर पंचयात के वीडीसी महेंद्र बिंद दौरा भद्दी और गंदी गालियां दी गई. उंन्होने कहा कि पहले भी महेन्द्र बिंद द्वारा कार्यालय में शराब के नशे में आकर उनके साथ गाली गलौज और अभद्र भासा का इस्तेमाल किया गया है. उंन्होने कहा कि बिना आधार के उनके ऊपर दबाव बनाकर अवैध तरीके से योजना पर काम करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही महिला के साथ सरकारी कार्य करते समय प्रताड़ित किया जा रहा है. सीमा कुमारी ने कहा कि शिवसागर प्रखड की प्रमूख एक महिला है उसके बाद भी इनके द्वारा महिला कर्मचारी को प्रताड़ित किया जाता है. प्रमूख प्रेम लता देवी किसी भी बैठक मे शामिल नही होती है बल्कि उनके जगह पर पति राजू बैठा और उपप्रमुख विनय सिंह प्रतिनिधित्व करते है।जो नियमानुसार उचित नही है. उंन्होने कहा कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत है तो वो उच्चाधिकारियों को देकर कार्यवाही करवा सकते है. लेकिन निराधार आरोप लगाकर मनमानी काम नही करा सकते.
मनरेगा पीओ ने कहा कि पुरे मामले को दिखते होए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी
प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी इलताफ हुसैन ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी मे प्रमूख पति,उपप्रमुख और पंचयात समिति सदस्यों द्वारा जो भी हंगामा किया गया, कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर जबरन कार्यालय से बाहर किया गया है. इस मामले लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. खासकर महिला लेखपाल सीमा कुमारी के साथ कार्य के दौरान गाली गलौज के साथ अभद्र टिप्पणी की गई है उसकी भी शिकायत की जाएगी. सरकार का जो तौर तरीके है उसी को लेकर योजना और राशि पारित की जाती है. वही ऑफिस खुलने के बाद कार्यालय में रखे कागज पत्र को इधर उधर फेक दिय गया था. इस मामले को लेकर बड़ी अधिकारी को भी सूचना दे दी गई है.