तिलौथू : त्यौहारी सीजन में रेलवे में आने जाने वाले यात्रियों के बीच टिकट को लेकर मारामारी मची रहती है। ऐसे में अवैध तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाले साइबर कैफे संचालक को तिलौथू से रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार सिंह तिलौथू थाना क्षेत्र के विक्रम बीघा गांव का रहने वाला है और तिलौथू के पीएनबी बैंक के सामने कई वर्षों से साइबर कैफे चलाकर टिकट काटने का काम किया करता था। रेलवे को काफी लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। जिस पर सोमवार को रेल पुलिस के अधिकारियों ने गुप्त तरीके से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया । पिछले साल कृषि विभाग में अनुदान के आवेदन मामले में कई साइबर संचालकों की गिरफ्तारी तिलौथू से हुई थी ।उस समय भी कई लोग यह कह रहे थे की पुलिस छोटे मछलियों को पकड़ रही है जबकि असली साइबर मगरमच्छ खुलेआम घूम रहा है। साइबर कैफे द्वारा अवैध तरीके से रेल टिकट बनाने के मामले में रेल पुलिस की टीम ने तिलौथू स्थित एक साइबर कैफे में छापेमारी कर साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लैपटॉप समेत अन्य कई सामान बरामद किए हैं।(पुलिस ने किया गिरफ्तार)
Read also : तेघड़ा : विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान का होगा संचालन
आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि गिरफ्तार दीपक कुमार तिलौथू के विक्रम बिगहा का निवासी है। जो तिलौथू बाजार में साइबर कैफे के माध्यम से अवैध तरीके से रेल टिकट बनाता था। आरपीएफ की टीम को इसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। मिली सूचना के बाद कार्रवाई की गई है। साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया गया है। तथा लैपटॉप, रेल टिकट व कई अन्य दस्तावेज जप्त कर मामले की जांच की जा रही है।(पुलिस ने किया गिरफ्तार)