रोहतास : रोहतास जिला अंतर्गत बड़की खरारी स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में आईडियाथोंन जूनियर एडिशन नामक एक प्रतियोगिता महाविद्यालय के जीडीएससी क्लब द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षको ने संजुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयो के विद्यार्थियों द्वारा कई तरह के इनोवेटिव आइडिया पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।जिसमे ज्यादातर आम जीवन में आने वाले दिक्कतों को कैसे कम किया जा सकता है उससे संबंधित थे।सभी ग्रुप में से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वालो प्रतिभागियों को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।विजेताओं में प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय के प्रकाश रंजन,अनिकेत पटेल,राकेश कुमार तथा शुभम कुमार, द्वितीय स्थान बाल विकास विद्यालय के हर्षिता मिश्रा, आरसी राज,अंकित चौबे तथा अमृत पांडे तो यही तृतीय स्थान केंद्रीय विद्यालय के अभयानंद,नवरंग कुमार,आर्यन कुमार तथा आयुष कुमार सिंह रहे। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश ने सभी विजेताओं को जीत की बधाई दी तथा आगे भी इन विद्यार्थियों को यथा संभव मदद का वादा किया।जीडीसीसी लीड श्री अंकित कुमार ने कार्यक्रम का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मनीष कुमार, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कुमार, विकास कुमार तथा प्रियपंकज कुमार को दिया।( शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में)
Read also : कैमूर : नगरपालिका निर्वाचन को लेकर कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
आपको बता दे की इस कार्यक्रम को ले महाविद्यालय के जीडीएससी क्लब के विद्यार्थियों के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में वर्कशॉप आयोजित कर विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आईओटी, एप डेवलपमेंट,मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि की जानकारी दी गई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित सिंह,स्वाति प्रिया,रौशन कुमार,शिवम कुमार झा,अंकित कुमार,अतुल प्रकाश,प्रफुल्ल कुमार, अनुजा कुमारी,आयुष कुमार भदानी,सागर कुमार,ब्रजेश मिश्रा आदि लोगो का अहम योगदान रहा।( शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में)