रोहतास: मेंटेनेंस कार्य को ले बुधवार को 33 केवी दिनारा स्थित विद्युत फीडर की बिजली सुबह के 8.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगा. इस फीडर में कुल चार घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी. सासाराम विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय बेदा में पदस्थापित विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया की आज बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक दिनारा फीडर की बिजली आपूर्ति को बंद रखे जाने को निदेशित किया गया है. इस दौरान 33 केवी फीडर का मेंटेनेंस कार्य करने के अलावे पुराने पिन इंसुलेटर बदलने की योजना है. मेंटेनेंस के दौरान दिनारा, अकोढ़ी एवं जबरा पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा. आपूर्ति बंद रहने से दिनारा फीडर के अंतर्गत आनेवाले दर्जनों गांवों में बिजली की आपूर्ति 4 घंटे तक बंद रखा जाएगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने आम उपभोक्ताओं से पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित कर लेने और बिजली आधारित कार्यों का निष्पादन कर लेने की अपील की है, ताकि उन्हें चार घंटे तक किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. (रोहतास: मेंटेनेंस कार्य को)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की