रोहतास| बुधवार 30 मार्च के सुबह की घटना है अपराधियों ने दिनदहाड़े रोहतास पुलिस को चुनौती देते हुए। (रोहतास पुलिस को कड़ी) लूट की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए पुरानी जीटी रोड पर करवंदिया के पास पेट्रोल पंप से बैंक में रुपए जमा करने जा रहे हैं पंप कर्मी को हथियार दिखाकर 15लाख 9हजार रुपए लूट लिये थे। (रोहतास पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहा है पेट्रोल पंप से लुटे गए 15 लाख रुपए)
1 साल में दो बार लुटे गए इस पेट्रोल पंप के रुपए
पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र कुमार के मुताबिक 1 साल के अंदर पेट्रोल पंप की राशि लूटे जाने की दूसरी घटना है और दोनों घटना पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र कुमार के साथी घटित हुई है। इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए पुलिसिया अनुसंधान जारी है। 1 साल के भीतर घटना की पुनरावृति होना बड़े संकेत की ओर इशारा कर रहा है।
Read Also: बिजली बिल नहीं जमा करने पर कई गांवों की सामूहिक बिजली कटने की नौबत
सासाराम से तिलौथू तक लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
बुधवार 30 मार्च की घटना के बाद रोहतास पुलिस कप्तान श्री आशीष भारती मौका ए वारदात पर तुरंत पहुंचे थे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद श्री भारती ने पुलिस अधिकारियों को तकनीकी जांच की निर्देश देते हुए मामले का उद्भेदन करने को कहा था। पुलिस कप्तान के निर्देशों का पालन करते हुए गठित एसआईटी टीम ने लगातार सासाराम से तिलौथू तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है लगातार पांच दिनों से पुलिस सासाराम से तिलौथू तक की चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही पुलिस बहुत बड़ा खुलासा कर सकती है।