चेनारी। जिले में अवैध शराब के सेवन एवम कारोबार पर लगाम लगाने के लिए रोहतास पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत गुप्त सूचना के आधार पर चेनारी पुलिस ने दिल्ली- कोलकाता नेशनल हाईवे (एनएच दो ) पर खुरमाबाद गांव के समीप से एक ऑटो से 180 एमएल के (8 पीएम) 215 पीस अंग्रेजी शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जैसे ही गुप्त सूचना मिली की शराब तस्कर शराब लेकर भारी मात्रा में एक ऑटो से जा रहा था, तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया है। साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस द्वारा ऑटो को भी जप्त किया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि 215 पीस अंग्रेजी शराब के साथ शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही साथ ऑटो को जब्त किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटा सासाराम निवासी राम भूषण प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपी पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। बताते चलें कि चेनारी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब तस्करों व शराब पीने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है, जिसको लेकर शराब माफीयायों तथा शराब पीने वालों में खलबली मची हुई है।