संझौली(रोहतास)– राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत मंगलवार को संझौली प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ
सैय्यद सरफराजउद्दीन अहमद ने किसानों के बीच फलदार वृक्ष के पौधों का किया वितरण।
किसान अमरनाथ सिंह छुलकार संझौली निवासी को पौधा वितरण के वृक्ष लगाने का किया प्रेरित। बीडीओ ने उपस्थित किसानों से कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ -पौधों का अहम योगदान होता है। मानव जीवन को शुद्ध वायु प्रदान हेतु प्रत्येक ब्यक्तियों को 1 पेंड अवश्य लगाना चाहिए तथा उसे संरक्षित रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में जन्मदिन उत्सव पर पौधा रोपण कर अनूठी पहल कर पर्यावरण प्रेमी बनने की पहल होना चाहिए।
मौके पर उपस्थित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन कर आम, केला, स्ट्रॉबेरी ,पपीता , अमरूद, तथा फूल की खेती,इत्यादि के लिए कर सकते हैं। 1 एकड़ या 0.5 एकड़ जमीन का रकबा होना चाहिए। लागत -1200 रुपया प्रति एकड़ आम के आम के लिए एवं 1920 रुपए प्रति एकड़ केला के पौधा के लिए लग रहा है । जो अनुदान के रूप में अगले वर्ष किसान को वापस कर दी जाएगी।