नासरीगंज। स्थानीय प्रखण्ड के मौना गांव में नवदुर्गा आराध्या हॉस्पिटल धुस के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरे प्रखण्ड के रोगियों ने उक्त शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य जांच कराया।हॉस्पिटल के निदेशक एमबीबीएस डाक्टर विनीत कुमार रंजन ने बताया कि उक्त शिविर में विशेषज्ञ डिग्री होल्डर ऑर्थो, ईएन्डटी, गाईनोकोलॉजिस्ट, जेनरल फिजियसियन के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।(जांच शिविर का आयोजन)
जिसमें ब्लडप्रेसर,सुगर,चर्म रोग,मनोरोग,समेत विभिन्न रोगों के रोगियों का इलाज किया गया तथा उन्हें मुफ्त दवा वितरण व जांच किया गया।उन्होंने बताया कि उक्त हॉस्पिटल में सभी एमबीबीएस डिग्री होल्डर्स चिकित्सक तैनात हैं जो राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित हैं।उनका उद्देश्य नासरीगंज में रोगियों का सम्पूर्ण एवं सटीक इलाज करना है।अब प्रखण्ड क्षेत्र में पहली बार डिग्री धारी चिकित्सक तैनात हुए हैं जो सप्ताह एक या दो दिन सेवा देंगें ताकि लोग फर्जी चिकित्सकों के इलाज में न पड़ें।उन्होंने बताया कि आज के शिविर में 200 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें मुफ्त दवा वितरण की गई है।
रोगियों का पाइल्स, हाइड्रोसिल,अपेंडिक्स व ऑर्थो या स्पाइनल से जुड़े ऑपरेशन पचास प्रतिशत फीस लेकर की जायेगी।मौके पर डाक्टर निर्मला कुमारी,डाक्टर कमल कांत नाथ,डाक्टर रविरंजन,डाक्टर संजय कुमार,पूर्व प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार,जदयू जिला उपाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष संजर खान,भीम आर्मी नेता लडडू खान,पूर्व वार्ड पार्षद परमानन्द सिंह,पूर्व जिला पार्षद रवि कुमार गांधी,स्वास्थ्य कर्मी मुन्ना कुमार,राजकिशोर,मुजम्मिल,संतोष कुमार,मुरली कुमार,बहादुर प्रसाद,रामायण पासवान,विनय कुमार,साबिता कुमार,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व रोगी उपस्थित थे।