सासाराम : शराब तस्करी के दौरान रोहतास जिले के सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज अनुमंडलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों व उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गए वाहनों की नीलामी को लेकर जिलाधिकारी से अनुमति मिल गई है। उत्पाद विभाग के द्वारा 3 जनवरी से वाहनों की नीलामी प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होगी। रोहतास जिले के तीनों अनुमंडलों में कुल मिलाकर 98 वाहनों की खुले डाक के माध्यम से वाहनों की नीलामी की जाएगी।
प्रशासन द्वारा अनुमंडल कार्यालय स्तर पर वाहनों के नीलाम करने की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी। सबसे पहले 3 जनवरी को नीलामी की प्रक्रिया पहले सासाराम अनुमंडल से शुरू होगी। यह सिलसिला अनुमंडलवार निर्धारित तिथियों के अनुरूप 04 और 06 जनवरी तक चलेगा। हालांकि विभाग द्वारा इसके लिए सूची अनुमंडलवार तिथियों का निर्धारण भी कर दिया गया है। इस नीलामी में ट्रक, ट्रैक्टर, स्कार्पियो, बाइक के अलावा लग्जरी कार भी शामिल हैं। रोहतास जिले के मद्य निषेध सह उत्पाद विभाग ने बताया कि वाहनों के निलामी प्रक्रिया में सासाराम अनुमंडल में 43 वाहन, डेहरी अनुमंडल में 31 एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में 24 वाहनों की नीलामी खुले डाक के माध्यम से की जाएगी।(शराब जब्त वाहनों की)
बता दें कि सासाराम अनुमंडल स्तर पर नीलामी की तिथी 3 जनवरी को निर्धारित की गई है। वहीं अनुमंडल कार्यालय डेहरी में 4 जनवरी को होगी। जबकि बिक्रमगंज अनुमंडल के लिए 6 जनवरी को वाहन नीलामी की तिथि निर्धारित की गयी है। वहीं जानकारी के अनुसार बता दें की सासाराम अनुमंडल, डेहरी अनुमंडल व बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर कक्ष में ही अलग-अलग निर्धारित तिथियों के मुताबिक कुल 98 शराब जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया खुले डाक के माध्यम से की जाएगी।