सासाराम| गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबंध शिक्षा संकाय के तत्वावधान में आज एक इनवाइटेड टॉक आयोजित हुआ जिसमें संख्याना कंसलटेंसी सर्विसेज बेंगलुरु के सीईओ सजल कुमार ने एमबीए और बीएमएस के के छात्र छात्राओं को डाटा साइंस और एनालिटिक्स के बारे में विस्तार पूर्वक ज्ञान वर्धन किया और इसके भविष्य में स्कोर को लेकर के भी चर्चा की।(रोहतास: गोपाल नारायण सिंह)
फुल्ली गांव में पहला रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने एक नया कोर्स आरंभ किया है जो कि इसी सत्र से लागू हो गया है जिसे बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज इन डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स कहा जाता है। इस कोर्स को ले कर सजल कुमार ने इंडस्ट्री अकैडमी इंटरफेस के साथ पूर्ण रूप से भागीदारी का आश्वासन दिया है और उन्होंने हर संभव प्रयास करने का वादा भी किया है। उपरोक्त अवसर पर अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर किया गया।(रोहतास: गोपाल नारायण सिंह)
उपरोक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह तथा प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस सत्र में लगभग डेढ़ सौ छात्र छात्राओं ने सहभागिता की और उनके साथ पूरी फैकेल्टी जिसमें संस्थान के डीन प्रो डॉ. आलोक कुमार तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी सह प्राध्यापक डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ,एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर आरएन मिश्रा, डॉ मुकेश कुमार, पम्मी कुमारी, राजीव रंजन, प्रमोद कुमार, निखिल निशांत, डॉ परिमल रंजन, खेयाली रॉय, शौर्य प्रकाश, छान्जु शेरपा आदि मौजूद थे।