तिलौथू। शराब के विरुद्ध तिलौथू पुलिस ने व्यापक कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी मोहल्ले से शराब के मामले में पूर्व के दो अभियुक्तों को आज तड़के गिरफ्तार किया गया। तिलौथू के उत्तरपट्टी निवासी उमा शंकर कुमार व सरोज पासवान को गिरफ्तार किया गया है। इनके यहां से पूर्व में 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था वहीं पुलिस ने थाना क्षेत्र के भरखोंहा गांव में छापेमारी कर एक बोरिंग से 20 लीटर शराब बरामद किया है।(रोहतास: शराब के मामले)
दरभंगा: उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन के निरीक्षण से बंद पड़े अशोक मिल खुलने की आस जगी
बताया जाता है कि यह बोरिंग मनोज रजवार का था जो शराब की बिक्री कर रहा था । जिसे मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया। मनोज रजवार के बोरिंग से पुलिस ने पूर्व में भी 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया था जिसमें मनोज पुलिस को देखते ही फरार हो गया था वहीं पुलिस ने शराब के मामले में पूर्व के अभियुक्त भदोखरा गांव निवासी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने भदोखरा गांव से ही एक अन्य अभियुक्त जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इस तरह से पुलिस ने शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर आज 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा पुलिस ने 20 लीटर शराब भी बरामद की है। यह तिलौथू पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।(रोहतास: शराब के मामले)