दावथ| दावथ थाना के गीधा गांव में कलयुगी पति द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से अपने ही पत्नी को किया था बेरहमी से पिटाई। इस मामले में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मीडिया दर्शन में छपी खबर का असर।(रोहतास: पत्नी को बेरहमी)
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अंततः दर्ज किया गया प्राथमिकी। विदित हो कि दावथ थाना के गीधा गांव के पुष्पा देवी ने अपने पति सहित 9 लोगों पर हाथ -पैर रस्सी से बांध कर मारपीट करने तथा जान मारने का आरोप लगा थाना में दी थी आवेदन । पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाई थी कि मामले को सुलह करने के लिए पुलिस द्वारा कहा जा रहा था। आवेदन पर करवाई न होता देख
रविवार को महिला थाना (डिहरी) शिकायत ले पहुँची थी । इसी खबर को मीडिया दर्शन में रविवार को प्रमुखता से खबर छपी थी। पीड़ित के आवेदन पर काण्ड संख्या-116/22 ,सुसंगत धाराओं के तहत 9 लोगों पर काण्ड दर्ज किया गया है।(रोहतास: पत्नी को बेरहमी)
खगढ़िया: शौच करने के दौरान नदी में डूबे रौशन कुमार,के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिक्रमगंज थाना के मोरौना गांव के पुष्पा (31वर्षीय) की शादी 1 मई 2007 में दावथ थाना के गीधा निवासी जय राम प्रसाद के साथ हुई थी। जिन्हें 11 वर्षीय पुत्र, 10 वर्षीय पुत्री तथा 6 वर्षीय पुत्र है। पुष्पा ने बताया कि मध्यप्रदेश में मेरे नाम से क़िस्त पर मकान भी खरीद की गई है। मकान हड़पने की नीयत से मेरे पति अपने परिवार के सदस्यों साथ मिल कर बेरहमी से शनिवार को पिटाई कर डाले। शनिवार को थाना पहुँची जख्मों को दिखाते हुए फफक-फफक कर रोने लगी। सात जन्मों तक संग निभाने के लिए मण्डप में 7 फेरे लेने वाले कलयुगी पति ने रिश्तों व मानवीय मूल्यों को भूल कर अपनी अर्धांगनी को बेरहमी से पिटाई कर किया अधमरा। पीड़ित महिला ने महिला-पुरुष सहित 8 लोगों के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही । किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं। पुष्पा ने मामले को सुलह करने के लिए पुलिस द्वारा दबाव बनाने की लगाई आरोप।
घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष दावथ अतवेंद्र कुमार ने 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की दी जानकारी।