रोहतास: रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार नगर परिषद बिक्रमगंज पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह एफआईआर बिक्रमगंज नगर परिषद के अनियमित कार्यशैली और सरकारी पूंजी का दुरुपयोग करने के ऊपर दर्ज हो रहा है.(रोहतास: जिलाधिकारी का आदेश)
रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी कि बिक्रमगंज नगर परिषद में वित्तीय अनियमितता, अनुपयोगी वस्तुओं की खरीदारी एवं सरकारी राशि के दुरुपयोग संबंधी शिकायत पर जांच करा कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है. ज्ञात हो कि लल्लन प्रसाद वार्ड पार्षद बिक्रमगंज क्रम संख्या 7 और धर्मेंद्र कुमार मनबांध नगर कि शिकायत पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा 3 सदस्य जांच दल का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, कोषागार पदाधिकारी सासाराम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सदस्य थे.(रोहतास: जिलाधिकारी का आदेश)
Read Also: गोरखपुर: गोरखपुर में हो रही है अवधेश मिश्रा की ‘इत्ती सी खुशी’ फ़िल्म की शूटिंग
जांच के उपरांत पत्र में नगर परिषद बिक्रमगंज में विभिन्न वार्डों में तथा मुख्य सड़कों पर मैटालिक साइन बोर्ड के संबंध में 11,1,84,355 रुपए के भुगतान में अनियमितता की जाने की पुष्टि है तथा प्रेम स्वरूपम तत्कालीन कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद बिक्रमगंज द्वारा ई रिक्शा क्रय करने हेतु 8,026,200 रुपए का भुगतान किया गया, जिसमें बिडिंग प्रोसेस तथा उपयोगिता गुणवत्ता संबंधी मापदंडों में वित्तीय अनियमितता की गई है.
इन सभी वित्तीय अनियमितता के मद्देनजर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा तत्कालीन नगर कार्यपालक पदाधिकारी बिक्रमगंज और अन्य कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया. वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिक्रमगंज द्वारा प्रेम स्वरूपम तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के ऊपर बिक्रमगंज थाने में अनियमितता के लिए मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.