तिलौथू/रोहतास। तिलौथू प्रखण्ड के कैमूर पहाड़ी के गोद मे बसे मां तुतला भवानी के कुंड में मंगलवार को डूबने से एक यूवक की मौत हो गई. जो मृतक यूवक कुदरा थाना क्षेत्र के भुड़वा गांव निवाशी संजय सिंह के इकलौते पुत्र गोलू कुमार उर्फ बाल्मीकि यादव है. जिसका शव नही मिल पाया था.हलाकि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, शव को खोजने के लिए गोताखोरों को भी लगाया गया था. लेकिन उनके हाथ शव नही लगी.
वही मृतक का शव 48 घंटे बाद गुरुवार के सुबह कुंड से बरामद हुआ। शव को अहले सुबह कुंड में देखा गया। शव मिलने के बाद तिलौथू थाने के पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया , वहीं शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । ज्ञातव्य हो कि मंगलवार को युवक अपने परिवार के साथ माँ तुतला भवानी के दर्शन करने के लिए आया हुआ था। कुंड में नहाने के क्रम में डूब गया था। सूचना पर पहुंचे पुलिस द्वारा कुंड में डूबे हुए युवक की खोज करने के लिए गोताखोरों को लगाया गया था। गोताखोरों के घंटों प्रयास के बावजूद भी शव नही मिल पाई थी। जिसका शव लगभग 48 घंटे बाद गुरुवार को सुबह कुंड में देखा गया। पुलिस ने गोताखोरों को बुला शव को कुंड से निकलवाया। फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।