रोहतास: हीटवेव को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर अलर्ट जारी करने के बाद भी अब तक नोखा प्रखंड एवं नगर प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ है. सार्वजनिक जगहों पर कई जगह चापाकल खराब पड़े हैं. नल टूटे पड़े हैं. नगर परिषद और पीएचईडी विभाग ने भीषण गर्मी शुरू होने के बाद भी इस दिशा में समुचित पहल शुरू नहीं की है. लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में आपदा प्रबंधन विभाग अलाव के लिए निर्देश जारी करता है लेकिन गर्मी के दिन में सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी होती है.
Read Also: रोहतास: प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 वर्ष पुराने मामलों में जांच का आदेश जारी, वर्ष 2010 से 2016 तक आप पूर्ण प्रधानमंत्री आवास की जांच का सदर वीडियो ने जारी किया आदेश
गर्मी के कारण हालात ऐसे हैं कि सुबह के 10 बजते ही सूरज के तल्ख तेवर से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जलवायु परिवर्तन का ये असर है और यही वजह है कि सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड इस सीजन में टूट सकता है. गर्म हवाओं की वजह से खासकर ट्रैफिक पर भी दवाब कम होने लगा है. (रोहतास: हीटवेव को लेकर)