रोहतास: रोहतास जिले में अवैध तरीके से ओवरलोड बालू की धुलाई को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार की देर रात जिला प्रशासन द्वारा सासाराम मुफ्फसिल थाना अंतर्गत एनएच 2 स्थित लेरुआं गांव के समीप अभियान चलाकर 17 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक को जप्त किया गया जिससे 15 लाख 80 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया. बता दें कि इसके पूर्व भी 14 मई को चेनारी प्रखंड के खुरमाबाद के समीप एनएच 2 पर अभियान चलाया गया उस दौरान भी 7 ट्रक और 9 ट्रैक्टर को जप्त किया गया. सभी जप्त वाहनों से लगभग 14 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया था. (रोहतास: प्रशासन ने अभियान)
Read Also: लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सारणवासियों को मिलेगा लाभ: रूडी
इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डीटीओ प्रवीण चंदन ने बताया कि रोहतास जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों एवं ट्रैक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 2 दिन अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि 2 दिन के अभियान में 24 ओवरलोड ट्रक एवं 9 ट्रैक्टर को जप्त किया गया था जिससे परिवहन विभाग द्वारा कुल 29 लाख 80000 का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना वसूलने के बाद उसे खनन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. उसके बाद खनन विभाग द्वारा भी उक्त सभी ट्रकों से जुर्माने की राशि वसूली जाएगी. उन्होंने बताया कि सासाराम के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खनन विभाग के पदाधिकारी इस अभियान में मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि अवैध बालू की धुलाई पर लगातार इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे.(रोहतास: प्रशासन ने अभियान)