रोहतास: दुर्गावती जलाशय परियोजना स्थित दुर्गावती डैम में मंगलवार को एक युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक कैमूर जिले के ब्लॉक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह गांव निवासी रघुवर दुबे के पुत्र नागेंद्र दुबे बताया जा रहा है. युवक दुर्गावती जलाशय परियोजना पर घूमने के लिए आया था. घूमने के दौरान युवक डैम में स्नान करने लगा स्नान के दौरान उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने के बाद वह डूब गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा शोर मचाया गया और घंटों मशक्कत करने के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.(रोहतास: जिले में पानी)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की