रोहतास: रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम के आई एम ए हॉल मे गुरुवार 28 अप्रैल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वप्रथम मरीजों को गर्मी से होने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा की गई. तत्पश्चात अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल, पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर, डेंटल क्लीनिक आदि को बंद कैसे किया जाए इस पर चर्चा की गई. सर्वप्रथम निर्णय लिया गया की सासाराम आई एम ए के वैसे डॉक्टर जिन्होंने अपना नाम ऐसी किसी फर्जी जगह पर दिया है और वहां समय नहीं दे रहे हैं. वैसे डॉक्टर तत्काल वहां से अपना नाम हटा ले, अन्यथा उन पर आई एम ए कार्रवाई करेगी. वैसे डॉक्टर पर अगर प्रशासनिक कार्रवाई होती है तो आई एम ए उनकी कोई मदद नहीं करेगा. (रोहतास: अवैध रूप से)