रोहतास: रोहतास जिले के दरिगांव थाना अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहाँ पुलिस ने 146 किलो गांजा के साथ बोलेनो कार को पकड़ा है. गांजा कार की डिक्की से लगी निचली सीट के निचे रखा हुआ था. (रोहतास: कार की डिक्की)
पुलिस के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई की गई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरिगॉव थानान्तर्गत डिहरी के तरफ से बनारस की ओर एन0एच०-2 होते हुए एक कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा छुपाकर ले जाने की तयारी है. पुलिस अधीक्षक, रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हीं इसे काफी गम्भीरता से लिया गया तथा इसमें तस्करों की त्वरित गिरफ्तारी एवं गांजा की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, दरिगॉव एवं दरिगॉव थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई एवं थाना क्षेत्र के महरनियाँ प्लांट के पास संदिग्ध वाहन को रोककर विधिवत तलाशी एवं कार्रवाई का निर्देश दिया गया. (रोहतास: कार की डिक्की)
टीम गठन के कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष दरिगॉव और टीम जाँच में जुट गई थी
टीम गठन के कुछ ही देर बाद थानाध्यक्ष दरिगॉव एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र के महरनियाँ प्लांट के पास वाहन जॉच लगाकर संदिग्ध वाहन की तलाशी प्रारंभ कर दी गई. इसी दौरान विशेष टीम के द्वारा डिहरी की ओर से आ रहा एक संदिग्ध बेलोनो को रोकना का प्रयास किया गया, जिसमें उक्त कार के चालक के द्वारा कार को ओर तेजी से भगाने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस के तत्परता से उक्त बोलेनो कार को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान कार की डिक्की एवं नीचली सीट से 40 बड़ा बंडल एवं 05 छोटा बंडल में कुल 146 किलो गांजा बरामद किया गया है तथा बेलोनो कार की भी जप्ती कर ली गई. गांजा तस्करी में संलिप्त व्यवसायी तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब हो कि रोहतास पुलिस के द्वारा गांजा, ड्रग्स, हिरोईन, शराब एवं अन्य सभी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त तस्करों एवं कारोबारियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान
चलाया जा रहा है.