Rohini Acharya: राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में विवादित बयान देने के कारण दो दिन पहले सूरत कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी खत्म हो गई है, जिसके बाद अब कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।
राहुल गांधी के समर्थन में उतरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने पूरे मामले में साधी चुप्पी
वहीं, एक तरफ जहां राहुल गांधी को विपक्षी दलों के कई नेताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को ना समझ बता दिया है। जिसके बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
Rohini Acharya: देखिए क्या लिखा
दरअसल, रोहिणी ने पहले ट्वीट में कहा “भाजपा का चाल चरित्र पापा सब समझते थे। इसलिए तो 2013 में इन्होंने इस अध्यादेश का विरोध किया था। उन्हें पहले से ही अनुभूति थी। अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो, इसी अध्यादेश के बल परदेश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ। राहुल गांधी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में हीऐसी गलती कर बैठें जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी केनेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है.”
समाज की परवाह ना करते हुए दुल्हन ने मंडप में प्रेमी संग धूमधाम से रचाई शादी!
इसी के साथ रोहिणी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “अहंकार तो रावण का भी ना रहा, तो फिर आप किस खेत की मूली हैं गोधरा के नरभक्षी जी। याद रखिए जिस दिन आपके पाप का घड़ा फूटेगा उस दिन खुद आपके पार्टी के लोग ही आप से पल्ला झाड़ लेंगे। रही बात आपके पूंजीपति आकाओं की तो वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहें। देश का लूटा हुआ पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। समय बदलते देर नहीं लगती। कौन जानता था? जिस प्रभु श्री राम को, अयोध्या का सिंहासन मिलने वाला था। वो वनवासी का रूप धर कर वन को गमन करेंगे”।