मीडिया दर्शन भभुआ कैमूर: कैमूर पुलिस को लूट मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस ने अंतर जिला लूट गिरोह का उद्भेदन किया है, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरोह का मुख्य सरगना फरार बताया जाता है। पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो मोटरसाइकिल जिसमें एक लूटी गई अपाचे तथा एक अन्य पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है, वही 5 एंड्राइड फोन तथा 1500 रुपए नगद बरामद किया है, गिरफ्तार आरोपियों में कैमूर जिले के कुदरा के रोहित कुमार शर्मा पिता महेंद्र ठाकुर तथा रोहतास जिले के तीन आरोपी जिसमें विजेंद्र यादव पिता ददन सिंह ग्राम खौरैया थाना करगहर, नितेश यादव पिता दशरथ यादव ग्राम पखनारी थाना शिवसागर और कन्हैया यादव पिता अयोध्या यादव ग्राम पखनारी थाना शिवसागर को गिरफ्तार किया गया है।
निकाह की रस्मों के बीच दुल्हन ने लौटाई बारात, दूल्हे का रोकर हुआ बुरा हाल
इस बारे में बताया जाता है कि 22 मई 2023 को बीती रात कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर ओवरब्रिज पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा बारात से लौट रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जिसमें कैमरा पर्सन के साथ मारपीट व हथियार के बल पर एंड्राइड मोबाइल पर्स में रखे कुछ रुपए एवं एटीएम कार्ड तथा वीडियो कैमरा सहित मोटरसाइकिल छीन लिया गया था, जिस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी, तो वही दूसरी घटना 28 मई 2023 को अजगरा गांव के नहर की तरफ एक पिकअप पर सवार डीजे वाले से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा मारपीट व हथियार का भय दिखाकर चार मोबाइल व डीजे का मशीन छीन लिया गया था, जिस मामले की भी जांच चल रही थी तभी तीसरी घटना 12 जून की रात्रि में 12 बजे डिहरा नदी पुल के पास चार अपराध कर्मियों द्वारा अपाचे एवं पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आकर एक मोटरसाइकिल सवार रजनीश कुमार और राहुल कुमार का मोबाइल एवं 10 हजार रुपये छीन लिए थे, तथा मोहनियां थानाक्षेत्र में ट्रक को पंचर कर लूट की घटना को अंजाम दिए थे। इन सभी मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया फैज अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान व मोबाइल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर सभी घटना में शामिल गिरोह के चार अपराध कर्मियों को घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं लुटे गए मोबाइल सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, उक्त गिरोह के लोग सड़क पर मिट्टी मिलाकर कांटी को खड़ी करके वाहनों को पंचर कर लूट की घटना को अंजाम देते थे, 27अप्रैल 2023 को रात्रि में मोहनिया थाना अंतर्गत लहुरबारी -बहुआरा मिक्सर प्लांट कटरा कला के पास सड़क पर मिट्टी का मेढ़(लाइन-पट्टी) बनकर उसमे कांटी खड़ी कर ट्रक को पंचर कर चार अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर ट्रक चालक से 32000 रुपये, सोने का लॉकेट छीन लिया गया था इस संबंध में मोहनियां थाना में भी प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
OMG: मुस्लिम शख्स ने पहचान छिपाकर कर ली हिंदू लड़की से शादी, फिर…
लूट गिरोह का उद्भेदन करने के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित पर बताया कि हाल के दिनों में चार लूट के मामले प्रकाश में आए जिसके अनुसंधान के क्रम में एक अंतर जिला लूट गिरोह का पर्दाफाश हुआ, गिरोह का मुख्य सरगना अशोक यादव शिवसागर का रहने वाला है गिरोह के चार लोगों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार बरामद किया गया है तथा लूटी गई मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है वही पकड़े गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास है तथा इस गिरोह में कुदरा के दो लोगों को शामिल पाया गया है, जिसमें एक अभियुक्त अभी हाल ही में चोरी और लूट की घटना के मामले में जेल से छूट कर आया है, तथा दूसरा लाइनर का काम करता था।
पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा ने बताया कि गिरोह में कई लोग शामिल हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है उन्होंने बताया कि लूट की गई अपाचे मोटरसाइकिल मुख्य सरगना के घर से ही बरामद की गई।