चेरियाबरियारपुर:-मंझौल ओपी से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर मंझौल मुख्य बाजार में रविवार की रात्रि डकैती, लूटपाट एवं मारपीट का मामला सामने आया है।उक्त घटना में डकैतों ने आलोक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 01 बजकर 47 मिनट पर लगभग आधे दर्जन की संख्या में डकैत पहुंचे। तथा दुकान का शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हो गए। इस दौरान दुकान में जमकर लूटपाट किया।दुकान में लूटपाट के उपरांत दुकान से सटे दुकानदार के आवास में घुसकर अपराधियों ने डकैती का भी भरसक प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने पर घर के चार सदस्यों को पीट-पीटकर गंभीर रूप से डकैतों ने जख्मी कर दिया। जिसमें तीन लोगों का सर फट गया है। वहीं चौथे सदस्य के पेट से गोली छूकर मामूली रूप से जख्मी करते हुए निकल गया।
अपराधियों की गोली से बाल-बाल बचा सोनू चौधरी
लूटपाट एवं डकैती की नीयत से पहुंचे लगभग आधा दर्जन अपराधी हरबे हथियार के साथ पहुंचे थे। तथा हर हाल में डकैती की घटना को अंजाम देना चाह रहे थे. पीड़ित दुकानदारों के अनुसार सोनू चौधरी पर अपराधियों ने गोली चलाई।परंतु गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गया।इसके उपरांत अपराधियों ने विरोध जता रहे घर के सदस्य 50 वर्षीय गौड़ीशंकर चौधरी के पुत्र बजरंग चौधरी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे सिर फट गया।वहीं गणेश चौधरी के पुत्र प्रेम चौधरी उर्फ़ भोलू का सिर एवं हाथ पर प्रहार किया है। जिससे हाथ भी टूट गया है।तथा सिर मे भी 09 टाके लगे हैं। जबकि शिवशंकर चौधरी के पुत्र रमण चौधरी को भी सिर पर प्रहार किया है। जिन्हें 14 टाके लगाया गया है। बताया जाता है जख्मियों की स्थिति ठीक-ठाक है। परंतु मंझौल के पूरे बाजार में खौफ और दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जेवरात एवं चांदी के बर्तन सहित 80 हजार रूपये लूट
लूटपाट के बाबत बताया जा रहा है की डकैतों ने गल्ला से लगभग 80 हजार रूपए लूटने के साथ चांदी के बर्तन एवं जेवरात की भी लूटपाट की। इस दौरान डकैतों ने दुकान में रखे तिजौरी को भी तोड़ने का प्रयास किया। तभी घर के सदस्य दुकान में आवाज सुनकर जैसे ही जगे। डकैतों ने उन पर हमला शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सिल कर दिया। तथा किसी को भी दुकान में प्रवेश से मना कर दिया।
वहीं दुकान के बाहर गली से एक पोटली बरामद हुआ है।जिसमें चांदी बरामद किया गया है।जांच के क्रम में घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है।
घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जूटी पुलिस प्रशासन
घटना के बाद सूचना पर मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार, मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।तथा बारिकी से घटनास्थल का मुआयना किया।जांच के क्रम में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस इस पूरे मामले के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा ले रही है। साथ ही दुकान और उसके अगल-बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में भी जुटी हुई है।
29 जनवरी 2022 को हुई थी मंझौल मे एक ही रात में 12 दुकानों में चोली
मंझौल बाजार स्थित मुख्य मार्ग के बगल में पिछले साल 29 जनवरी 2022 को भी एक ही रात चोरों ने 12 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तब पुरा मंझौल आक्रोश मे जल उठा था। इस दौरान स्थानीय आक्रोशित लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच सड़क जाम के दौरान कहासुनी हुई थी। यहां तक कि कुछ देर से पहुंचे स्थानीय विधायक को भी आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था।इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया था। जिसमें दर्जनों लोगों पर पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की भी थी।जिसे आज भी मंझौल वाली झेलने को विवश हैं। हालांकि 12 दुकानों में चोरी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एक मात्र एक चोर को जेल भेजकर अपनी पीठ थपथपा ली। वहीं पुरे एक साल बाद फिर इस घटना से मंझौल मे खौफ और दहशत का माहौल कायम हो गया है।ऐसा प्रतीत होता है, जैसे अपराधियों के मन से पुलिस प्रशासन एवं कानून का भय समाप्त हो गया है।