पटना डेस्क: एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां, चकेरी में शादी के दूसरे दिन ही लुटेरी दुल्हन तीन लाख की कीमत के सोने के जेवरात लेकर नौ दो ग्यारह हो गई. चकेरी के अहिरवार निवासी एक्स एयरफोर्स कर्मी राज कुमार दीक्षित ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे राज कार्तिकेय की शादी के लिए समाचार पत्र में मेट्रोमोनियल दिया था.
एक रिपोर्ट के अनुसार संपर्क होने पर बीते फरवरी माह में नवाबगंज निवासी शालिन त्रिवेदी के साथ कल्याणपुर स्थित आर्य समाज मंदिर और रजिस्ट्रार के यहां विवाह करवाया था.
बिहार में रिहाई पर बड़ी सियासत: आनंद मोहन ने कहा…कौन है मायावती.. नहीं जानता….
पीड़ित परिवार ने लुटेरी दुल्हन से जब संपर्क करने का प्रयास किया तो वह ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की मांग करने लगी. साथ ही विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी, जिसके बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. पीड़ित परिवार ने चकेरी पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड से मिले उनके आदेश पर चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.
IAS Success Story: गांव की पहली पढ़ी-लिखी लड़की, ससुराल में हुई पिटाई तो बन गई आईएएस अफसर
आरोप है कि शादी के दूसरे दिन ही शालिनी अपनी मां की बीमारी का बहाना बताकर जोर-जोर से रोने लगी और करीब 3 लाख रुपए के जेवरात लेकर चली गई. कई दिन बीतने के बाद जब शालिनी घर वापस नहीं आई, तो दीक्षित परिवार ने फोन पर संपर्क किया तो वह घर आने से मना करते हुए जोरजोर से चिल्लाने लगी साथ ही और 1 लाख रुपये की मांग करने लगी और पैसा ना देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देने लगी.