Road Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन भर से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है।
Akshara Singh Pics: इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह ने ढाया कहर, वायरल हुई हॉट तस्वीरें
एक रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला बिहार के नालंदा जिले के सोमवार की देर रात का है। जहां यह हादसाNamrata Malla Hot Video: नम्रता मल्ला ने बिकिनी में कराया हॉट फोटोशूट, देखिए विडियो और तस्वीरें हुआ था। सभी लोग बस पर सवार होकर तिलक फलदान कार्यक्रम से घर लौट रहें थें। इस घटना में बस की पूरी छत ही उड़ गई। जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में पसर गई। मृतकों में परिवार के ही तीन लोगों का नाम शामिल हैं ।
Road Accident: घर में पड़ गया सन्नाटत
वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और बस में बैठे लोगों ने बताया कि वह लोग तिलक का कार्यक्रम करके वापस अपने घर से लौट रहे थे। सभी लोग थके थे तो सो रहे थे। जिस वजह से उन्हें कुछ भी ठीक से समझShweta Sharma Hot Pics: श्वेता शर्मा के हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आ’ग, गोल्डन आउटफिट में अभिनेत्री ने ढाया कहर! नहीं आया। हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि बस में से चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो उन्होंने उठकर देखा कि बस का छत गायब है और तीन लोग मृत पड़े थे। कई लोगों को चोटें लगी है। इसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।