दरभंगा : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सिकन्दरा विधायक,प्रफुल्ल माझी,प्रदेश उपाध्यक्ष संजर आलम,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तनवीरूल रहमान,प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी,रामविलास प्रसाद को जिला स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक को लेकर पूर्णिया व मधेपुरा मे शामिल होने के बाद पटना वापस जाने के क्रम मे एन एच 57 दिल्ली मोड के पास उनका फूल,माला पहनाकर स्वागत करते हम सेकुलर से श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के दत्ता,श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कारी गामी,पूर्व जिला महासचिव संतोष कु.सिन्हा,अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव,जहाना खातुन,रमण कुमार कर्ण,सईदा रोशिन खातुन ने स्वागत अभिनन्दन किया गया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व विधायक,प्रफुल्ल माझी ने कहा संगठन की मजबूती ही गरीबो को न्याय के साथ विकास की मंजिल तक पहुचाया जा सकता है। उन्होने कहा आगामी 8 जनवरी को दरभंगा जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का निर्देश भी दिया।(एन एच 57 पर)
नेतरहाट वसुधा मुहिम के तहत लगाए गए सैकड़ों पौधे