पटना डेस्क: बिहार में पिछले 6 सालों से शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन अभी तक इस कानून की वजह से राज्य के सैकड़ों लोगों को अरेस्ट किया गया है और कई काला कारोबार करने वाले लोगों का भी पता चला है। अब राज्य में लागु इस शराबबंदी कानून पर सरकार में सहयोगी की भूमिका निभा रही पार्टी राजद के विधायक और पूर्व मंत्री ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि, – बिहार में शराबबंदी अभियान पूरी तरह फेल है, इसको लेकर सरकार गंभीर नहीं दिखती है।
बिहार के इस धरती ने उगला सोना! खुदाई में निकले चमकीले पत्थर और बहुत कुछ
दरअसल, RJD विधायक सुधाकर सिंह ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, बिहार सरकार के तरफ से जो शराबबंदी कानून बनाया गया है वह पूरी तरह से फेल है। शराबबंदी को लेकर सरकार की गंभीरता नहीं दिखती है। उन्होंने इस कानून में समीक्षा करने की बात भी कही है। यह सरकार बस दिखवा के लिए इस कानून को लागू कर रखा है।
दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने किया कमाल, बिना ट्यूशन के बनी टॉपर, IPS बनने का है सपना
हालांकि, सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि, बिहार में सरकार अगर गंभीर है लेकिन यहां का प्रसाशन गंभीर नहीं है। यहां ड्रोन का गायब होना कौन सी बड़ी बात है, यहां तो शराब दूसरे राज्य से आ जाता है। लगातार शराब बिक रहा है और लोगों की जान भी जा रही है जहरीली शराब पीने के कारण। इसलिए ये ड्रोन या जितने तरह सर्विलांस है उसकी कोई जरूरत नहीं है। इसलिए लिए बड़े स्तर पर समीक्षा करनी चाहिए। इस कानून पर सीटिंग जज की कमिटी बनाकर इसपर निर्णय लेने की जरूरत है।