पटना डेस्क: बिहार में इन दिनों लगातार महागठबंधन में दरार की खबरें सामने आ रही है, क्योंकि कहा जा रहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने पुराने दोस्त नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं। पिछले दिनों बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी अचानक मांझी के आवास पर जाकर उनसे मिले थे और अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी आज वित् मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने उनके 5 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे।
शादी के बाद दूल्हे ने दुल्हन की कराई दूसरी शादी, वजह जानकर हर कोई रह गया दंग
बता दें बीते दिनों में जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में रहते हुए कुछ बयान दिए हैं और कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाए जाने की भी मांग की है और लोकसभा चुनाव के दौरान सीट को लेकर कई तरह की बयानबाजी की गई थी। जिसके बाद JDU के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद कहा था सब ठीक है।
वही आज दोनों नेताओं के बीच मुलाकत लगभग आधे घंटे से भी ऊपर की थी. एक सप्ताह में दोबारा मुलाकात के कई मायने निकले जा रहे है. इसकी वजह है कि अभी कुछ दिनों पहले ही जीतन राम मांझी के कई ऐसे बयान आए हैं. जिससे ऐसा लगा कि महागठबंधन में वह कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इस मुलाकात के खास मायने हो सकते हैं।
बिहार में सीएम पद की दावेदारी को लेकर मचा संग्राम, अपने ही नेताओं से परेशान बीजेपी!
हम आपको बता दें मांझी ने पिछले दिनों दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच खलबली मच गई थी। बीजेपी भी मांझी को अपने साथ करने की पूरी कोशिश कर रही है।