बेगूसराय :पुरानी दुश्मनी के चलते हुई थी स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र रवि रोशन की हत्या। विगत कुछ वर्ष पहले नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी बैजू पासवान के पुत्र हनी पासवान एवं मृतक रवि रोशन में लेनदेन को लेकर हाथापाई हुई थी एवं देख लेने की बात हुई थी। पूर्व की दुश्मनी को लेकर हनी पासवान अपने अन्य सहयोगी के साथ सोमवार को तकरीबन तीन बजे के बाद मुंगेरी गंज स्थित सोनर पट्टी में जय माता दी ज्वेलर्स पहुंचकर मृतक रवि रोशन से कुछ देर बातचीत की। बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हुई थी। घात लगाकर इसी दौरान हनी पासवान ने रवि रोशन को ताबड़तोड़ गोली सीने में दाग दिया और वहां से खड़े कुछ ही कदमों की दूरी पर मोटरसाइकिल से इंतजार कर रहे अपने अन्य सहयोगी के साथ चलता बना। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों ने सदर अस्पताल में घायल रवि रोशन को भर्ती कराय, जिसे इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठन किया गया जिसमें घटना में शामिल गाछी टोला निवासी कंचन पासवान की गिरफ्तारी की गई।प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि पूरा मामला पुरानी दुश्मनी को लेकर हुआ है। मृतक रवि रोशन पर पूर्व में मुकदमा दर्ज था। जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। वही गाछी टोला निवासी कंचन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर कई संगीन मामला पूर्व से भी दर्ज है। वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वही हाल फिलहाल जेल से बाहर निकला था। वहीं पुलिस हनी पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मृतक के पिता रविंद्र कुमार के द्वारा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की