बेगूसराय: विष्णुपुर स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति से भव्य कलश यात्रा निकाला गया। विदित हो कि 26 जनवरी 2023 को नवयुवक दुर्गा पूजा समिति आजाद चौक विष्णुपुर बेगूसराय में माता वैष्णो देवी का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। जिस के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाला गया इस कलश यात्रा में कुल 500 से अधिक कन्याओं ने एक साथ कलश यात्रा में भाग लिया, इस अवसर पर पूरे विष्णुपुर वार्ड 43 ग्रामवासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकी,हाथी, घोड़े और साज सज्जाए भी मौजूद थीं। कलश यात्रा की शुरुआत नवयुवक दुर्गा स्थान से डाकबंगला, कालिस्थान, बीपी स्कूल, सर्वोदय नगर, गाय गयात्री मंदिर, शिवाजी नगर, नौलाखा मंदिर से पुरानी दुर्गा मंदिर होते हुए नवोदय विद्यालय से पुनः नवयुवक मंदिर तक निकाला गया। इसके बीच में जगह जगह पर विभिन्न समाजसेवियों द्वारा पानी का प्रबंध भी किया गया था। इस अवसर पर अध्यक्ष रमाकांत यादव, राम प्रकाश यादव, प्रोफेसर साहब ने जानकारी देते हुए कहा कि पूजा का प्रारूप कुछ इस प्रकार है। दिनांक 23 जनवरी को- अन्नाधिवास, कई तरह के अन्न, वस्त्राधिवास।(जय माता दी के)
कोइलवर से करोड़ों रुपए मूल्य की अष्टधातु की 7 मूर्तियां बरामद
24 जनवरी को- ध्रीताधिवास, पुष्पाधिवास, धुपाधिवास।
25 जनवरी को फलाधिवास, मिस्टाधिवास, द्रव्याधिवास तथा नगर भ्रमण बिल्कुल धूम धाम से होगा पूजा के लिए पंडित जी को काशी से बुलाया गया है। वही विष्णुपुर युवा मंच के विवेक कुमार ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी को रतन पान ( हीरा, मोती, नीलम) प्राण प्रतिष्ण पूजन हवन पूर्णा आहुति तथा विभिन्न झाकियों समेत माता का जागरण होगा। इस अवसर पर मंजेश सिंह, विकाश कुमार, श्याम सुंदर, मुकेश कुमार, सोनु कुमार , राहुल कुमार, प्रदीप कुमार महादेव, किशोर साह, अनुज कुमार, संतोष कुमार, लालू कुमार, रंजन कुमार समेत हजारों ग्राम वासी मौजूद थे।(जय माता दी के)