दाउदनगर: हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा टीम के सदस्यों ने सिंदुआर पंचायत के गुल्ली बिगहा गांव में एक शोकाकुल परिवार को राहत सामग्री प्रदान की।टीम की मानवीय पहल राहत के अंतर्गत राहत सामग्री प्रदान की गई।टीम के सदस्य एवं वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा ने बताया कि इस गांव के निवासी नन्हेश्वर राम का बीमारी के कारण निधन हो गया था।
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 10 बेंच तथा अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के लिए 02 बेंचों का गठन
इसकी जानकारी मिलते ही रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव एवं टीम के संरक्षक डॉ.प्रकाश चंद्रा के निर्देशानुसार टीम के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर आवश्यक राहत सामग्री प्रदान किया।डॉ.प्रकाशचंद्रा ने नन्हेश्वर राम के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।मौके पर टीम के सदस्य सिक्कू राय, राहुल कुमार, अशोक पासवान ,मुन्ना पासवान आदि उपस्थित रहे।