सासाराम : रोहतास जिले के लोगों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए रेलवे विभाग ने एक और ट्रेन की सौगात दी है। बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय – लखनऊ के बीच चलने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस एकात्मता ट्रेन 14259 /14260 तथा 14261/ 14262 का परिचालन शीघ्र ही गया से किया जाएगा। ट्रेन का विस्तार गया तक करने के लिए रेलवे विभाग ने हरी झंडी दे दी है। लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बजाय गया अंतिम पड़ा होगा। इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड भी किया गया है। ऐसे में गया के साथ साथ औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर के लोगों को लखनऊ जाने के लिए काफी आसानी होगी। ट्रेन संख्या 14259/ 14260 रविवार तथा ट्रेन संख्या 14261 /14262 बुधवार और शुक्रवार को सासाराम एवं डिहरी स्टेशन पर रुकेगी। सप्ताह में यह ट्रेन एक दिन वाया प्रतापगढ़- रायबरेली के रास्ते लखनऊ जाएगी जबकि 2 दिन वाया सुल्तानपुर होकर लखनऊ को जाएगी। गया से यह ट्रेन शाम को 7 बजे खुलेगी जो सासाराम लगभग 8.45 बजे पहुंचेगी। वही लखनऊ से खुलने के बाद सासाराम में सुबह 9 बजे पहुंचेगी।
पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन ने की थी इस ट्रेन की मांग
बता दें कि सासाराम की पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन की टीम जिले के लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है और इस टीम की वजह से रोहतास जिले को कई ट्रेनों का सौगात भी मिल चुकी है। वही इस टीम में शामिल कुंडल सिंह, श्याम सुंदर एवं मोहम्मद जावेद ने इस ट्रेन का विस्तार पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया तक करने के लिए रेल मंत्री के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से भी मांग किया था, जिसमें कहा गया था कि वाराणसी और गया के बीच में सासाराम ऐतिहासिक शहर है जहां शेरशाह सुरी का मकरबा देखने के लिए प्रतिवर्ष हजारों सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में इस ट्रेन की सौगात मिलने से सैलानियों को सुविधा मिलेगी और सासाराम में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही साथ गया, औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर के लोगों को लखनऊ जाने में भी आसानी होगी। वही इस ट्रेन का विस्तार गया तक हो जाने से पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने रेल मंत्री के साथ-साथ रेलवे विभाग को धन्यवाद दिया है।