पटना डेस्क: बिहार में बीजेपी में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह इन दिनों लगातार सीएम नीतीश कुमार पर खुलेआम हमला बोल रहे हैं। इस बीच बीजेपी के कार्यसमिति बैठक में शामिल होने पहुंचे आरसीपी सिंह ने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार की हैसियत नहीं है कि वह उनसे पंगा ले सके। इसलिए वह अब उनकी बेटियों को परेशान कर रहे हैं।
नमन को शरहद पार रहने वाली शहलीन से हुआ प्यार, कई मुश्किलों का सामना करते हुए रचाई शादी!
एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं 1982 में आईएएस बन गया था। तब से ही मैं साहब बन गया था. उस समय नीतीश कुमार औऱ ललन सिंह कहां थे। 1977 और 1980 का चुनाव लड़े तो थे नीतीश कुमार, पता कर लीजिये उनकी क्या हालत हुई थी। मैं कभी नीतीश कुमार का सेवक नहीं रहा. मैं जनता का सेवक हूं।
वहीं,आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके लोग सिर्फ जुबानी बयानबाजी कर सकते हैं। उनमें दम नहीं है। उनमें हमसे निपटने की औकात नहीं है इसलिए मेरी बेटियों को तंग किया जा रहा है। वे मेरे खिलाफ सिर्फ ओछी बयानबाजी कर सकते हैं। आने वाले चुनाव में उन्हें अपनी हैसियत का अंदाजा हो जायेगा।
बिहार : बिना बैंड बाजा के जेल में बंद प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
इसी के साथ मीडिया ने जब आरसीपी से पूछा कि जदयू द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कई इलीगल जमीन खरीदा है, तो उस पर बात करते हुए आरसीपी ने कहा कि वह एक बार जिंदगी में मंत्री बने हैं और उन्होंने किसी का ₹1 भी नहीं खाया है। ललन सिंह उनकी सरकार में मंत्री रहे और टैक्स मैं वसूलूंगा. जो टैक्स वसूल रहे हैं उनकी हकीकत सब जानते हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि उन लोगों ने आरोप लगाया था कि मैंने जमीन खरीदी है। मैंने जवाब दे दिया था।