RANCHI : कांग्रेस की झरिया विधानसभा के विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की गाड़ी आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.बताया जा रहा है कि गाड़ी आगे और पीछे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हुई है. इस दुर्घटना में गाड़ी सवार किसी को चोट नहीं आयी है. यह घटना रविवार को ओरमांझी- रामगढ़ के बीच हुई है. जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी धनबाद से रांची जा रही थी. तेज रफ्तार में सभी गाड़ियां थी. बताया जाता है कि विधायक की गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी चल रही थी और आगे एक बस जा रही थी. इसी दौरान पीछे से जा रही गाड़ी ने विधायक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण विधायक की गाड़ी आगे चल रही बस से टकरा गई. इस घटना में विधायक की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है.केवल विधायक की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की