रामगढ़ कैमूर : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो जगहों पर छापेमारी अभियान चला शराब धंधे में संलिप्त दो कारोबारियों को दबोचा।हालांकि पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।पुलिस ने दोनों धंधेबाजों के पास से कुल 207 पीस शराब बरामद किया है.
देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले वीर सपूतों की गाथा से शिक्षकों ने बच्चों को कराया अवगत
इस संबंध में थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 207 पीस शराब के साथ दो धंधेबाज को पकड़ा है।दोनों अभियुक्तों में से एक कि गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के कलानी गांव से तो दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी नावानगर गांव से की गई है.
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें.
दोनों जगहों से 27 पीस रॉयल स्टेज 375 एमएल,130 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक,50 पीस ब्लू लाइम 200 ml बरामद किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज नवानगर गांव के हरिनारायण बिंद का पुत्र लाल बहादुर बिंद,दूसरा कलानी गांव के राम प्यारे उपाध्याय का पुत्र पंकज उपाध्यक्ष शामिल है।दोनों अभियुक्तों की मेड़िकल चेकअप करा न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।