भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने औरंगाबाद के युवा लेखक व शिक्षाविद राकेश कुमार को पटना में पुस्तक देकर सम्मानित किया है। रविवार को राज्यसभा सांसद ने जयप्रकाश नारायण की जीवनी पर आधारित लोकराज की लोकनायक पुस्तक के लेखक राकेश कुमार को मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलेवरी पुस्तक सौगात के रूप में भेंट की. साथ ही सांसद ने साहित्य की दुनिया में राकेश के उज्जवल भविष्य के लिए बधाइयां दीं। गौरतलब हो की भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा राज्यसभा सांसद श्री सिन्हा को 20 किताबें प्रबुद्धजनों को भेंट करने के लिए प्रदान की गयी थ . इसमें एक किताब उन्होंने औरंगाबाद के राकेश को सप्रेम भेंट की है। इधर, युवा लेखक राकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री से जुड़ी यह पुस्तक उनके द्वारा देश में लाये गए बुनियादी परिवर्तनों पर आधारित है।(राज्यसभा सांसद ने युवा)
गुजरात के सीएम से लेकर देश के पीएम की जिम्मेदारी संभालने तक 20 वर्षों के दौरान देश में उनके द्वारा किये गये बदलाव की चर्चा इस पुस्तक में की गयी है। पुस्तक की प्रस्तावना मे सुर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए लिखा है कि स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के जुड़ने के बाद आजादी की लड़ाई जन आंदोलन के रूप में तब्दील हो गयी थी। ठीक उसी तरह नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में विकास की प्रक्रिया जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। इस बात की भी चर्चा की है कि स्वच्छता अभियान न केवल स्वच्छ भारत के निर्माण में, बल्कि स्वस्थ भारत एवं महिला सशक्तीकरण का भी जन अभियान बना है. उन्होंने कहा कि हर युवा को यह पुस्तक पढ़नी चाहिए। राकेश को सांसद की ओर से पुस्तक से सम्मानित किये जाने पर जिलेवासियों मे हर्ष है।(राज्यसभा सांसद ने युवा)