भभुआ| सुबह के मुख्यमंत्री बिहार में नल जल हरियाली और पर्यावरण संतुलन को लेकर महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली का अभियान चला रहे हैं जिसमें लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर तालाब का निर्माण कोई पेड़ पौधे का निर्माण कराना तथा तलाब मैं पानी की उपलब्धता तथा अतिक्रमण मुक्त करा कर जल स्तर पर बढ़ाना का अभियान चलाया जा रहा है लेकिन जिला मुख्यालय भभुआ का प्रसिद्ध राजेंद्र सरोवर तालाब जहाँ हमेशा पानी भरा रहता था, लेकिन अब तालाब का पानी स्थानीय संबंधित अधिकारियों की अनदेखी और नेताओं के राजनीति के चक्कर में तालाब का पानी निकाल दिया गया जिससे तालाब सूखकर एक बड़े मैदान में तब्दील हो गया है, जहाँ स्थानीय युवा क्रिकेट का मैदान बनाकर क्रिकेट खेल रहे हैं।(कैमूर: राजेन्द्र सरोवर तालाब)
चंदौली: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान का तो नहीं करते हैं इस्तेमाल, पुलिस रेड में हुआ खुलासा
राजेन्द्र सरोवर में शुरू किया गया था नौका विहार
भभुआ का राजेन्द्र सरोवर तालाब के किनारे हरे भरे पेड़ और खूबसूरत पार्क बनाया गया था, वहीँ नगर परिषद के द्वारा लोगों को नौका का आनंद लेने के लिए भी बोट का इंतजाम किया गया था, जहाँ लोग पहुँच कर सुकून लेते थे और नौका का आनंद लेते थे, स्थानीय लोगों ने बताया कि लेकिन तालाब का पानी सूखने से उनके चापाकल और मोटर पम्प का जलस्तर निचे चला गया है, तालाब में पानी रहने से जलस्तर बना रहता था, इसके अलावा तालाब में पानी होने पर आसपास ठंड बनी रहती थी लोग स्नान ध्यान करते थे लेकिन तालाब का पानी पहली बार इतना अधिक समय से सुख गया। इसमे प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और नगर परिषद के नेताओं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।(कैमूर: राजेन्द्र सरोवर तालाब)