मीडिया दर्शन/डेहरी आन सोन।मंगलवार को गाड़ी संख्या 12818 डीएन झारखंड एक्सप्रेस से दिल्ली से भभुआ रोड तक यात्रा कर रहे यात्री शकील शाह साथ अन्य यात्री ने भभुआ रोड उतरते समय अपना एक बैग उक्त गाड़ी में ही छोड़ दिया था, जिसके सूचना पर उक्त गाड़ी डेहरी ऑन सोन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ड्यूटी में तैनात अधिकारी स ऊ नि चिंतामणि स्टाफ के द्वारा उक्त गाड़ी के बोगी संख्या बी चार के बर्थ संख्या 66, 67, 69, 70, 72 को अटेंड करने पर बर्थ संख्या 66 पर एक ग्रे कलर का बिट्टू बैग रखा हुआ पाया जिसे आसपास के सह यात्री से पूछताछ करने पर किसी ने अपना मलकानाहक नहीं बताए बाद उक्त बैग को उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाकर रखा गया एवं इसकी सूचना उक्त यात्री के मोबाइल नंबर 9013586015 कर दिया गया ।
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व एवं चेहल्लुम के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक
सूचना पाकर शिकायतकर्ता शकील साह, पिता मोहम्मद बेचन शाह, ग्राम –बन्नी थाना धनसोई जिला बक्सर बिहार अपने भाई मोहम्मद जमील शाह के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आए एवं अपने बैग की मांग किए, बैग दिखाने पर उन्होंने अपने बैग की पहचान किये एवं बताएं कि उक्त बैग में नगद 25000/ रुपया एक की पैड सैमसंग मोबाइल साथ चार्जर, एक ब्लूटूथ, कपड़ा ,कॉपी इत्यादि समान था जो बैग में देखने पर सही सलामत है। बाद उक्त व्यक्ति की उचित पहचान एवं सत्यापन करने के पश्चात सभी सामानों सहित बैग शिकायतकर्ता शकील शाह को उसके भाई मोहम्मद जमील शाह की उपस्थिति में फोटोग्राफी करते हुए सुपुर्द किया गया । उक्त बैग एवं उसमें रखे सभी सामानों के अनुमानित कीमत ₹30000/– है । बैग पाकर दोनों भाई ने आरपीएफ का आभार व्यक्त किए।