सासाराम : सासाराम रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल की टीम एक स्वयं सेवी सामाजिक संस्था “पथ प्रदर्शक” के सहयोग से नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से सासाराम स्टेशन पर अभियान चलाकर रेल यात्रियों को जागरूक किया। जिसमें बताया गया की अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार नही करना है, एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सदैव उपरिगामी पूल का प्रयोग करना है , गाड़ियों के पायदान पर व लटककर यात्रा नहीं करना है ,किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ सामान यात्रा के दौरान नहीं खाना पीना चाहिए , गाड़ियों में अनधिकृत रूप से चेन पुलिंग नहीं करने बावत जागरूक किया गया।
यह भी पढ़े :-सबराबाद में युवक को गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस जागरूकता अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों द्वारा बैनर और पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। यात्रियों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया, जिसमें यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है।इस नुक्कड़ नाटक/गीत संगीत टीम के गायक अखिलेश यादव रफीगंज का इस अभियान में काफी योगदान रहा।साथ ही पथ प्रदर्शक स्वयं सेवी संस्था के सचिव बमेंद्र सिंह का विशेष योगदान सराहनीय रहा। वही इस अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक आरके राय, डीएस रानावत, प्रभुनाथ, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश्वर राम,एसके पांडे,आर के पांडे, प्रधान आरक्षी धीरज कुमार,आरक्षी पंकज कुमार सिंह, विमलेश कुमार,बबलेश मीणा, बंसीलाल के साथ जीआरपी सासाराम की पूरी टीम व रेल के अन्य कर्मचारी शामिल रहे रहे इस अभियान को देखने व सुनने वाले लोगों ने इसको रेलवे सुरक्षा बल की अनोखी पहल बताया तथा इसकी काफी प्रशंसा किए तथा रेलवे स्वच्छ सुरक्षा बल द्वारा इस प्रकार के किए जा रहे कृत्य की लोगों द्वारा सराहना की गई।