नौहट्टा| जिला के आलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार को प्रखंड, अंचल, पंडुका पुल निर्माण सहित कई पंचायतों के योजनाओं व विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के इस कार्य से प्रखंड प्रमुख रानी देवी सहित जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।प्रखंड प्रमुख ने बताया कि इस तरह के जिलाधिकारी के दौरा से सभी विभाग दुरूस्त हो जायेगा।(रोहतास: जिलाधिकारी के प्रति)
Read Also: रोहतास: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने प्रखंड कार्यालय, पंचायत व पंडुका में बनने वाले पुल का किया निरीक्षण
योजना के कार्य में भी गड़बड़ी नहीं हो पायेगी। समाजसेवी वसंत कुमार ने जिलाधिकारी से नौहट्टा में दो आईटीआई तथा नया प्रखंड कार्यालय बनवाने की मांग की। मौके पर उपप्रमुख रवींद्र राम, वसंत कुमार, रमेंद्र राम, भानु मिश्रा, श्रीराम सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, रणधीर कुमार, दयाशंकर, विशाल सिंह, शशि भूषण सोनी दीपक चौबे, तेजनारायण पांडेय, बबलु राम, कुंदन राम आदि मौजूद थे।(रोहतास: जिलाधिकारी के प्रति)