चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर प्रखण्ड के मदुरना स्थित विद्या इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में प्रथम स्तरीय परीक्षा का टापर एवं फस्ट, सेकेंड, थर्ड आने बच्चों को सम्मानित के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कुल 72 बच्चों को पुरस्कृत किया गया है। जिसमें कि विद्यालय टापर परन कुमार, उत्षक कुमार , प्रथम स्थान में वर्ग चार से दृष्टि कुमारी, वर्ग तीन से कन्हैया कुमार, दो वर्ग से छाया कुमारी, यूकेजी से प्रतीज्ञा कुमारी सहित अन्य बच्चे शामिल हैं।(स्कूली बच्चों को पुरस्कृत स्कूली बच्चों को पुरस्कृत)
शिवसागर प्रखण्ड का औचक निरीक्षण में जेई पीएचईडी सहित कई अधिकारियों के वेतन पर रोक
इन सभी बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार ने विभिन्न प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया। सुनिल कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व में विद्यालय में प्रथम स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया था। जो कि विद्यालय स्तर पर किया गया था। बहुत सारे बच्चों का परीक्षा लिया गया था। लेकिन इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की संख्या में 72 लोगों को चयन किया गया है। इसमें दो टापर और प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में आने वाले बच्चों को सम्मानित कर उनके हौसला अफजाई किया गया है।
जिससे एक ओर शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस प्रतियोगिता से बच्चों का गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का बढ़ावा मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक ओमप्रकाश सिंह उपस्थित थे। जबकि सभी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित होकर कार्यक्रम का सराहना किया ।