दरभंगा : “आजादी का अमृत महोत्सव” एवं मोदी सरकार द्वारा आठ साल का सफल कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा डीएमसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम का का शुभारंभ दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार एवं मदन सहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया (डीएमसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम )
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने आठ साल के जनहितैषी कार्यकाल में प्रत्येक भारतवासी की समृद्धि और कल्याण के लिए कार्य किया है। “सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास और सबका-प्रयास” के मंत्र को आत्मसात करते हुए अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करना सरकार की कार्यशैली में निहित है। उन्होंने ने कहा कि सरकार ने गरीब, वंचित, दलित, पिछड़ा, युवा, महिला, किसान सहित समाज के हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के सर्वस्पर्शी विकास को बीते 8 वर्षों में सुनिश्चित किया है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि अब डीबीटी के माध्यम से गरीब कल्याण की योजनाओं के लाभांश का एक-एक रुपया गरीब के जन-धन खाते में बिचौलियों के हस्तक्षेप के बिना जाता है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को उसका अपना घर सुनिश्चित हो रहा है। जन-धन योजना ने देश के गरीबों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ने का काम हुआ है। उन्होंने ने कहा कि माताओं-बहनों को रसोई में धुएं से मुक्त करने हेतु उज्ज्वला योजना और उनके स्वाभिमान की रक्षा हेतु शौचालय निर्माण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना आदि ने हमारी नारी शक्ति के सशक्तिकरण को बल दिया है।
सांसद ने आयुष्मान भारत की चर्चा करते हुए कहा कि , इस योजना के तहत हर गरीब का इलाज मुफ्त में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार है जिसकी नीति, निर्णय और नेतृत्व की प्राथमिकता में गरीबों का हित है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय योजना के लाभार्थी से बात भी की। इस दौरान उन्होंने लाभार्थी से योजना के प्रति उनका विचार एवं उससे हुए लाभ को जाना। सांसद ने कहा कि सभी लाभार्थी मोदी सरकार के योजना से प्रसन्न है। लाभार्थी ने कहा की मोदी सरकार की सभी योजना उनके जीवन जीने के तरीके को बदल दिया है। सभी लाभार्थी मोदी जी को धन्यवाद देते नही थक रहे थे। उन लोगों ने कहा की देश को मोदी जी जैसे ईमानदार और मेहनती प्रधानसेवक की ही जरूरत थी।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शिमला में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त जारी किए है। इसके अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से की राशि सीधा उनके बैंक खातों में गई है। बीते 8 वर्षों में गरीब कल्याण के साथ-साथ प्रधानमंत्री की सरकार किसान कल्याण के प्रति भी कटिबद्ध रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास अब फलीभूत हो रहे हैं।
उन्होंने ने कहा कि देश भर में आयोजित इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किए । इस दौरान प्रधानमंत्री जी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण शहरी, जल जीवन मिशन अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभुकों से संवाद किए। वहीं मोदी सरकार की 13 महत्त्वाकांक्षी योजनाओं पर बनी लघु फिल्म को 13 भाषाओं में प्रदर्शित किया गया ।
इस दौरान बिहार सरकार के माननीय मंत्री जीवेश कुमार जी, मदन सहनी जी, विधानपार्षद सुनील चौधरी जी, विधायक विनय चौधरी जी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं लाभुक उपस्थित रहें।