जिला प्रशासन के अनुमति नही मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सौंपा ज्ञापन
जिले में शान्ति व्यवस्था बनाने रखने के लिए अधिकारियों ने किया सराहना, बोले सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने वालों की हो रही पहचान
भभुआ| तत्कालीन भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा इस्लाम के पैगम्बर मुहम्मद साहब(स०) पर अभद्र टिप्पणी से जहाँ पूरे देश के इस्लाम धर्म को मनाने वालों में गुस्सा है, वहीँ गुस्से की आग कैमूर जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी देखने को मिल रही है, सभी अपने पैगम्बर मुहम्मद साहब(स०) पर टिप्पणी से नाराज हैं और नाराजगी जाहिर करने तथा कार्रवाई की माँग को लेकर जिला मुख्यालय भभुआ में विशाल विरोध मार्च और धरना का कार्यक्रम रखा गया था जिसे प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल सकी, आशंका थी कि कही जुलूस में कोई असामाजिक तत्व के द्वारा गौर कानूनी कार्य या कानून को हाँथ में लेने की कार्रवाई न कर सकें जिससे जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ हो।(कैमूर: भभुआ में पैगंबर)
पटना: बिहार के विकास के लिए जातिवाद से परहेज करना होगा : रुडी
जिसके बाद मौन शांतिपूर्ण जुलूस की भी स्वीकृति नही मिलने पर सोमवार को भभुआ के गुलाम सरवर मददगार मुस्लिम मुसाफिर खाना में मुस्लिम नेताओं जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों तथा आम मुस्लिम समुदाय के लोग ने बैठक किया जिसमें जुलूस नही निकालने पर सहमति बनी, बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ साकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ सुनीता कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां फैज़ अहमद, पुलिस उपाधीक्षक मुशीर आलम, और भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल भी शामिल हुए, और जुलूस नही निकालने के निर्णय पर प्रशंसा करते हुए विधि व्यवस्था को कायम रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने के लिए सराहना किया तथा सभी लोगों से वार्ता कर जो भी शिकायतें है उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया। वहीँ लोगों ने डीएसपी, एसडीएम और डीएम को ज्ञापन देकर अपना शिकायत और विरोध दर्ज कराया| वहीँ एक संगठन के बैनर तले कुछ लोगों के द्वारा बिना अनुमति शहर में जुलूस और समर्थन मार्च निकालने पर शिकायत दर्ज कराई गई|(कैमूर: भभुआ में पैगंबर)
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने वालों को किया जा रहा चिन्हित
बैठक में शामिल हुई भभुआ डीएसपी से लोगों ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए किए गए पोस्ट की शिकायत किया जिसके बाद डीएसपी भभुआ ने सभी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी,
बिना अनुमति के समर्थन मार्च निकालने वालों को किया गया चिन्हित
बिना अनुमति भभुआ शहर में समर्थन जुलूस और मानव श्रृंखला का आयोजन किए जाने पर एसडीएम ने कहा कि चिन्हित करने के लिए पुलिस को आदेश दिया गया है, इसपर भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि सभी लोगों को चिन्हित किया गया है तथा उनका नाम थाना के विशेष रजिस्टर में भी दर्ज कर लिया गया है।
दूसरों के लिए मिशाल बने भभुआ के लोग: एसडीएम
एसडीएम भभुआ साकेत कुमार ने बताया कि लोगों के लिए एक संदेश है कि इन लोगों के द्वारा साहस और धैर्य का परिचय देते हुए जुलूस को नहीं निकालने और शांति बनाए रखने का कार्य किया गया है लोग अपने समाज के लोगों के साथ मिल बैठकर समझा-बुझाकर शहर में कैसे शांति व्यवस्था बनाई जाए इस पर चर्चा किए हैं यह लोग धन्यवाद के पात्र हैं इसी तरह आगे भी बनी रहे ताकि हमारे शहर की तरक्की बनी रहे,
मिले ज्ञापन पर उचित कार्रवाई की जा रही है :डीएसपी
वहीं डीएसपी भभुआ सुनीता कुमारी ने बताया कि समझाने बुझाने के बाद जुलूस को स्थगित किया गया है जो सराहनीय है लोगों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिस पर कार्रवाई की जाएगी हम लोग इनके साथ हैं। बैठक में भभुआ बीडीओ शशि कांत शर्मा, रमजान अंसारी,असलम अंसारी, अमजद अली, हाफिज शमीम राईन, मो सेराज राईन, मो मुख्तार आलम,मो शफीक खलीफा,इरशाद अहमद खान,अब्दुल हलीम मंसूरी, सहबान राईन,अलीमुद्दीन खान,इस्लाम अंसारी, इरफान अहमद,अब्दुलाह राईन, मोबारक राईन,सेराज राईन,मुमताज खान,मो रज़ा करीम खान मो शराफत हुसैन नाज़ समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।